स्वच्छता रैंकिंग 2023 : भोपाल रहवासी संघ के अभि होम्स प्रोफ़ेसर कॉलोनी वार्ड 21 अव्वल
राजधानी की कॉलोनियों, रहवासी संघ और बाज़ारों ने स्वच्छता में रैंकिंग हासिल कर नगद पुरस्कार जीते हैं. बाज़ार श्रेणी में भेल के विजय मार्केट को पहला स्थान, संत हिरदाराम नगर मार्केट थोक वस्त्र व्यापारी असोसीएशन को दूसरा और चौक बाज़ार (सर्राफ़ा) को तीसरा स्थान मिला है. इन्हें क्रमश: 11, 7 और 5 लाख रुपए मिलेंगे. इसी तरह कॉलोनी व रहवासी संघों की श्रेणी में पहला और दूसरा स्थान पाने वालों को 5 और 3 लाख रुपए मिलेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन बाज़ार, कॉलोनियों और रहवासी संघों को स्वच्छता के लिए पुस्कृत किया. मंगलवार को रविंद्र भवन में हुए कार्यक्रम में पहले नम्बर पर : अभि होम्स प्रोफ़ेसर कॉलोनी वार्ड 21, निर्मल नर्सरी वार्ड 5, गोल्फ़ लिंक फ़ेज़ 2, संत कंवरराम नगर, संत हिरदाराम नगर, न्यू सिंधी कॉलोनी, पत्रकार कॉलोनी, ग्रीन सिटी रेज़िडेन्सी, ई-8 अरेरा कॉलोनी, 60 क्वाटर, तुलसी नगर, चाणक्यापुरी, अनुपम कस्तूरी कॉलोनी, ई-1 अरेरा कॉलोनी, महादेव परिसर शिवाजी नगर, ब्लू स्काई हाईराइज आकृति ईको सिटी व अन्य. दूसरे नम्बर पर : श्रद्धा विहार कॉलोनी वार्ड 3, प्रभु नगर, श्रीगणेश नगर नारियल खेड़ा, वसुंधरा कॉलोनी, अलीगंज कॉलोनी, श्रमजीवी पत्रकार गृह निर्माण सहकारी संस्था लिंक रोड नम्बर 3, निशांत कॉलोनी, अन्नपूर्णा परिसर कोटरा सुल्तानाबाद, सुभाष कॉलोनी बी सेक्टर, अशोका गार्डेन, ई-3 नूपुर कुंज परिसर अरेरा कॉलोनी, सम्राट कॉलोनी व अन्य. ऐसे हुई रैंकिंग : निर्धारित फार्म पर आवेदन लिया गया. फ़ील्ड पर पड़ताल के लिए मैनिट और आईआईएफएम भोपाल जैसे संस्थानों से ज्यूरी पैनल बनाया गया, रिसाइकल, , री-यूज़, लिटरबिन, सिंगल यूज़ प्लास्टिक फ़्री, सरकारी सम्पति को गंदा करना और शौचालय की व्यवस्था आदि पैरामीटर थे.