मधुबनी जिले में अड़ेर थाना क्षेत्र के ढंगा गांव में मंगलवार की रात एक घर में घुसकर असामाजिक तत्वों की ओर से मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर हमला कर दिया गया। पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी। होमगार्ड जवान की रायफल छीन ली।

इस दौरान महिला थानाध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर बंधक बना लिया गया। सूचना पर तीन अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद सभी पुलिसकर्मियों को छुड़ाया गया। सभी करीब दो घंटे तक बंधक रहे। पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया है।

इसलिए हुआ था दो पक्षों के बीच विवाद

मारपीट में जख्मी अड़ेर की थानाध्यक्ष नेहा निधि, होमगार्ड जवान कृष्णदेव यादव, रामप्रीत यादव व चालक नजरूल का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहिका में किया गया। मामले की शुरुआत मैट्रिक की परीक्षा दे रहीं दो छात्राओं के बीच हुए विवाद से हुई।

थानाध्यक्ष नेहा निधि ने बताया कि वह मंगलवार की देर रात लोहा में गश्ती कर रही थीं। उसी दौरान ढंगा गांव की रोजी कुमारी ने रोते हुए सरकारी मोबाइल पर सूचना दी कि उसके घर में असामाजिक तत्व घुसकर मां एवं बहन के साथ मारपीट व बदसलूकी कर रहे हैं। घटना का सत्यापन करने के लिए पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची तो बड़ी संख्या में लोग खड़े थे।

कमला खनन पदाधिकारी से मारपीट, कपड़े फाड़े

झंझारपुर के आरएस ओपी क्षेत्र में डुबरबौना कमला बलान नदी तट पर बुधवार की सुबह करीब 11 बजे टीम के साथ बालू का अवैध खनन रोकने गए जिला खनिज विकास पदाधिकारी संतोष कुमार के साथ मारपीट की गई और उनके कपड़े भी फाड़ दिए गए।

साथ ही जब्त किए गए दो ट्रैक्टरों को भी छुड़ा लिया गया। मोबाइल छीनने की भी कोशिश की गई। पुलिस के पहुंचने पर सभी भाग निकले।