हाजीपुर छपरा रोड अंजान पीर चौक के निकट सवारी बस में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। हालांकि बस में सवार करीब एक दर्जन से अधिक सवारी को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

घटना की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस एवं दमकल कर्मियों को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों ने तीन छोटी बड़ी दमकल की गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से दमकल कर्मियों ने घंटे करी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बस पूरी तरह से जलकर खाक

लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। इस दौरान हाजीपुर छपरा मुख्य मार्ग पर भीषण जाम लग गया। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस जाम को हटाने की कवायत में जुट गई।

इस दौरान जाम में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बताया जाता है कि पटना से बस गोपालगंज के लिए जा रही थी इसी दौरान अंजान पीर चौक के निकट बस में अचानक आग लग गई। इस दौरान मौके पर अफरा तफरी मच गई।

बस में सवार सभी यात्री बस से सुरक्षित उतारे गए

मिली जानकारी के अनुसार बस में पहले तार शॉर्ट किया और धुआं निकलने लगा। चालक ने बैटरी निकाल कर शॉर्ट तार को बनाने का प्रयास किया इसी दौरान बस में अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते भयावह रूप धारण कर लिया। और अपनी आगोश में पूरी बस को ले लिया। घटना के संबंध में बस चालक ने बताया कि वह पटना से गोपालगंज सवारी लेकर जा रहा था।

इसी दौरान अचानक बस में तार शॉट करने लगा चालक ने बस लगाकर बैटरी चेक एवं शॉर्ट तार को ठीक कर रहा था इसी दौरान अचानक आग लग गई।

सभी सवारी को सुरक्षित बाहर निकल गया और घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस एवं दमकल कर्मियों को दी गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने घंटे करी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।