दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम में 100 से ज्यादा फोन चोरी, 40 ने दर्ज कराया प्रकरण
लखनऊ । पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ का म्यूजिक कॉन्सर्ट लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुआ। दिलजीत के लखनऊ कॉन्सर्ट में 100 से भी ज्यादा लोगों के फोन चोरी हो गए। मामले में 40 लोगों ने फोन चोरी की एफआईआर दर्ज कराई है। बता दें कि दिलजीत अपने इंडिया में चल रहे दिल लुमिनाटी टूर को लेकर सुर्खियों में हैं। अक्टूबर में शुरू हुए उनके इस टूर के अभी तक दिल्ली, जयपुर और हैदराबाद समेत कई जगहों पर कॉन्सर्ट हो चुके हैं, जिसके कई वीडियो और फोटो लोगों को सोशल मीडिया पर देखने को मिले। हर कॉन्सर्ट में हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। लखनऊ में भी फैंस सिंगर की एक झलक पाने के लिए महंगी टिकट खरीद के स्टेडियम पहुंचे और दिलजीत का कॉन्सर्ट देखकर खुश हुए, लेकिन ये खुशियां तब खराब हो गई जब वहां गए कई लोगों के फोन चोरी हो गए। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बीते दिन शुक्रवार को पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के म्यूजिक कंसर्ट में मौजूद कई फैंस के फोन चोरी हो गए, जिसकी शिकायत पीड़ितों ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज कराई। कृष्णा प्रिया नायक नाम की एक महिला ने एफआईआर दर्ज करवाते हुए बताया कि सिंगर के लखनऊ कॉन्सर्ट में उनका आईफोन चोरी हो गया। उनके साथ 40 अन्य लोगों ने भी एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें सामने आया की किसी का आईफोन 15 तो किसी का सैमसंग फोन चोरी हुआ है। सिर्फ इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि दिलजीत दोसांझ के लखनऊ कॉन्सर्ट में 100 से ज्यादा लोगों के फोन चोरी हुए हैं, लेकिन एफआईआर सिर्फ इतने ही लोगों ने की है। इस मामले में सिंगर या फिर उनकी टीम से किसी ने रिएक्ट नहीं किया है।