विशाल ददलानी का इमोशनल पोस्ट: इंडियन आइडल के साथ बिताए हर पल को करेंगे याद
मशहूर गायक-संगीतकार विशाल ददलानी ने छह सीजन तक इसके पैनल में जज रहने के बाद सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल को अलविदा कह दिया। उन्होंने सोमवार को अपने सोशल मीडिया पर इंडियन आइडल के साथ अपने रिश्ते के खत्म होने की घोषणा की और कहा कि अब वह अपना सारा समय और एनर्जी दुनिया भर में संगीत बनाने और परफॉर्म करने में लगाना चाहते हैं।
विशाल की पोस्ट
विशाल ने अपने इंस्टाग्राम पर श्रेया घोषाल और बादशाह के साथ एक प्यारा सा वीडियो साझा किया। इसके साथ ही उन्होंने एक लंबा नोट लिखा, जिसमें लिखा था, 'अलविदा, यारो। सीजन 6 में जितना मजा किया, उससे भी ज्यादा याद आएगी। हक से ज्यादा प्यार मिला है, इस शो की वजह से। इसमें शामिल सभी लोगों का हमेशा आभारी हूं। मुझे उम्मीद है कि शो मुझे उतना ही याद करेगा जितना मैं इसे मिस करूंगा।'
विशाल ने किया वजह का खुलासा
इंडियन आइडल से अलग होने का कारण बताते हुए विशाल ने कहा, 'मैं सचमुच सिर्फ इसलिए शो छोड़ रहा हूं, क्योंकि मैं अपना समय वापस चाहता हूं। मैं हर साल छह महीने मुंबई में नहीं रह सकता हूं। अब समय आ गया है कि संगीत बनाने, संगीत समारोहों में भाग लेने और कभी मेकअप न करने का। यह विशाल और शेखर का मौसम है।'
फैंस ने लुटाया प्यार
प्रशंसकों ने विशाल पर अपना प्यार बरसाया और व्यक्त किया कि वे उन्हें रियलिटी शो में देखना मिस करेंगे, लेकिन उन्होंने एक बार फिर उनका ताजा संगीत सुनने के लिए अपनी उत्सुकता भी साझा की। विशाल ने इंडियन आइडल के 10वें सीजन से लेकर हाल ही में समाप्त हुए 15वें सीजन तक इसे जज किया। उन्होंने इंडियन आइडल जूनियर 1 और सीजन 2 को भी जज किया। रविवार को इंडियन आइडल 15 का समापन हुआ और 24 वर्षीय मानसी घोष को विजेता घोषित किया गया। उन्होंने सुभाजीत चक्रवर्ती और स्नेहा शंकर को हराया और विजेता की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और एक शानदार कार अपने घर ले गईं।