इंदौर में सिटी बस किराया फिर बढ़ा, 10 महीनों में दूसरी बार ₹1 की वृद्धि
इंदौर: इंदौर में सिटी बस में सफर करना एक बार फिर महंगा हो गया है। एआइसीटीएसएल (AICTSL) ने बीते 10 महीनों में दूसरी बार किराया बढ़ाया है। इस बार हर श्रेणी में ₹1 की वृद्धि की गई है। अब शहर में 28 किलोमीटर तक सफर करने पर यात्रियों को ₹40 की जगह ₹42 चुकाने होंगे।
किराया बढ़ाने का आदेश जारी
एआइसीटीएसएल ने सभी बस ऑपरेटरों को नई दरें लागू करने का निर्देश दे दिया है। जानकारी के मुताबिक, पूर्व की बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि हर वित्तीय वर्ष में किराए में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी।
60 करोड़ का घाटा झेल रहा एआइसीटीएसएल
संस्था इस समय करीब ₹60 करोड़ के घाटे में चल रही है। कई बार कर्मचारियों के वेतन में देरी हो जाती है और कुछ रूट्स पर नियमित बस संचालन भी बाधित रहता है, जिससे संचालन लागत बढ़ती जा रही है।
नया किराया विवरण (पुराना बनाम नया):
दूरी (किमी) पुराना किराया नया किराया
0 – 1.5 ₹5 ₹5
1.5 – 3 ₹10 ₹11
3.1 – 4.5 ₹15 ₹16
4.5 – 7.5 ₹20 ₹21
7.5 – 12 ₹25 ₹26
12.1 – 18 ₹30 ₹32
18.1 – 28 ₹35 ₹37
28.1 और उससे अधिक ₹40 ₹42