Wednesday Ganesh Puja Vidhi : हर दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित होता है. बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित माना जाता है. यह दिन खास होता है बुद्धि, शुभता और बाधाओं को दूर करने के लिए. बुधवार को सही तरीके से पूजा करने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं. लेकिन इस दिन कुछ काम करने चाहिए और कुछ चीज़ों से बचना भी ज़रूरी होता है. आइए जानते हैं बुधवार की पूजा का सही तरीका और जरूरी सावधानियां. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
पूजा की शुरुआत कैसे करें?
बुधवार को सुबह जल्दी उठें. स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहनें और पूजा स्थल को अच्छे से साफ करें. फिर भगवान गणेश की प्रतिमा या तस्वीर को वहाँ रखें जहाँ आप रोज पूजा करते हैं.
ये चीज़ें ज़रूर करें
1. दूर्वा चढ़ाएं
गणेश जी को दूर्वा बहुत प्रिय होती है. उन्हें 21 दूर्वा चढ़ाना शुभ माना जाता है.
2. मोदक या लड्डू का भोग लगाएं
गणेश जी को मीठा बहुत पसंद है. खासकर मोदक, जो उनकी पसंदीदा मिठाई मानी जाती है.
3. सिंदूर और लाल फूल चढ़ाएं
गणेश जी को सिंदूर का तिलक लगाएं और लाल रंग के फूल चढ़ाएं. इससे ऊर्जा बढ़ती है.
4. धूप-दीप जलाएं
धूप और दीप जलाकर भगवान गणेश की उपासना करें. इससे पूजा का वातावरण पवित्र होता है.
5. गणेश चालीसा पढ़ें और मंत्र जाप करें
गणेश चालीसा का पाठ करें और “ॐ गं गणपतये नमः” मंत्र का जाप 108 बार करें.
6. आरती और प्रसाद वितरण करें
पूजा के अंत में आरती करें और घर के सभी लोगों में प्रसाद बांटें. हो सके तो किसी ज़रूरतमंद को दान करें.
7. हरे रंग के कपड़े पहनें
इस दिन हरे रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है. इससे ग्रहों का संतुलन भी बेहतर होता है.
किन बातों का ध्यान रखें? क्या न करें
1. काले कपड़े न पहनें
बुधवार को काले कपड़े पहनना अशुभ माना गया है. इससे नकारात्मकता बढ़ सकती है.
2. किन्नरों का अपमान न करें
बुधवार को किसी भी किन्नर का अपमान न करें. अगर मिल जाएं तो उन्हें श्रृंगार का सामान दान करें.
3. पान न खाएं
इस दिन पान खाने से बचना चाहिए. यह पूजा की पवित्रता को प्रभावित कर सकता है.
4. उधार न लें और न दें
बुधवार को किसी से उधार लेना या देना दोनों ही नुकसानदायक माने जाते हैं.
5. नमक का सेवन न करें
अगर आप व्रत रखते हैं तो नमक से बनी चीजें न खाएं. फलाहार करें या व्रत का खाना लें.
6. तुलसी और मुरझाए फूल न चढ़ाएं
गणेश जी को तुलसी और मुरझाए फूल नहीं चढ़ाए जाते. इससे पूजा का प्रभाव कम हो सकता है.
7. केतकी के फूल न चढ़ाएं
केतकी के फूल गणेश पूजा में वर्जित माने जाते हैं. इसकी जगह गुलाब या अन्य ताजे फूल इस्तेमाल करें.