बिहार के पूर्णिया में डायन होने का आरोप लगाकर एक ही परिवार के 5 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. लोगों का कहना है कि गांव के कुछ लोगों को बाबू लाल उरांव की मां पर डायन होने का शक था. इसके बाद गांव के लोगों ने ही पहले उनके परिवार के साथ मारपीट की और बाद में जिंदा जला दिया. नृशंस हत्याकांड के बाद आरोपियों ने मृतकों के शवों को किसी सुनसान जगह पर गाड़ दिया है.

पुलिस ने बताया है कि मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजीगंज पंचायत के टेटगामा वार्ड-10 का है. दर्दनाक घटना को गांव के लोगों ने मृतक के पुत्र के सामने ही अंजाम दिया है. घटना के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही हैं. मृतक की पहचान सीता देवी 48 साल, बाबू लाल उरांव 50 साल, कातो देवी 65 साल, मंजीत उरांव 25 साल और रानी देवी 23 साल शामिल हैं.

200 लोगों के सामने वारदात

मृतक महिला के बेटे सोनू ने बताया कि गांव के कुछ लोगों को शक था कि उसकी दादी काला जादू करती है, दादी पर डायन होने का आरोप लगाकर रविवार रात गांव प्रमुख नकुल उरांव के नेतृत्व में एक बैठक बुलाई गई थी. बैठक में गांव के करीब 200 लोग शामिल हुए. इसी दौरान डायन का आरोप लगाकर कातो देवी समेत परिवार के अन्य लोगों को बुलाया गया.

सोनू ने भागकर बचाई जान

गांव के लोगों ने सोनू की दादी के बचाव में एक न सुनी और डायन होने की बात कहकर पूरे परिवार के साथ जमकर मारपीट की. पहले सभी को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा गया. इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों पर पेट्रोल छिड़कर जिंदा जला दिया. जब सभी की तड़प-तड़पकर मौत हो गई तो मृतकों के शवों को ट्रैक्टर से ले गए और एक सुनसान जगह ठिकाने लगा दिया. घटनास्थल पर उपस्थित सोनू किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग गया. जिसके कारण उसकी जान बच गई. सोनू ने ही पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी है.

3 थाने की पुलिस मौके पर

घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना समेत आसपास के 3 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है. एसपी स्वीटी सहरावत और एएसपी आलोक रंजन भी मौके पर पहुंचे हैं. मामले की संगीनता को देखते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और जांच की जा रही है. वहीं मुफस्सिल थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि डायन का आरोप लगाकर एक ही परिवार के पांच सदस्यों को गांव के प्रधान सहित अन्य लोगों ने मिलकर हत्या की है. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक समेत गांव के प्रधान नकुल उरांव को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने देर शाम 3 शवों को बरामद किया.