गिट्टी लदे ट्रक से टकराकर ऑटो चालक की मौत....
बोकारो-रामगढ़ हाईवे पर बारी कोऑपरेटिव मोड़ के पास सोमवार की सुबह करीब सात बजे गिट्टी से लदे ट्रक और ऑटो की टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो चालक मोहम्मद शमी उर्फ तेजू की घटनास्थल पर ही ऑटो चालक की मृत्यु हो जाने पर आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग की। यहां तक की लोगों ने बारी कोऑपरेटिव मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम भी लगा दिया, जिसकी वजह से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
मुआवजे की मांग को लेकर डटे रहे स्थानीय लोग
जाम की सूचना मिलने पर विधायक बिरंची नारायण और सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय लोग डटे रहे।
गिट्टी में दबकर हुई ऑटो चालक की मौत
जानकारी के अनुसार, बोकारो-रामगढ़ राजकीय उच्चपथ पर बारी कोऑपरेटिव मोड़ के पास गिट्टी से लदा ट्रक पलट गया था। गिट्टी में दबकर ही ऑटो चालक की मौत हुई है। सड़क पर जाम लगाया गया तो बोकारो रांची में राजमार्ग जाम होने से वाहनों की लंबी कतार दूसरी सड़कों तक भी पहुंच गई। माराफारी होकर चलने वाले रास्ते पर भी जाम लगा हुआ मिला। छोटे वाहनों को स्टेशन से मोड़ दिया गया है, जबकि मालवाहक गाड़ियां जहां-तहां खड़ी हुई दिखाई दी।