जुलाई से शुरू हो जाएगा पारडीह-बालीगुमा फ्लाई ओवर का निर्माण
जमशेदपुर वासियों के लिए बहुप्रतीक्षित पारडीह-बालीगुमा फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य जुलाई माह से शुरू हो जाएगा। यह जानकारी एनएचएआई टाटा-रांची के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विजय कुमार ने बताया कि जुलाई माह से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
फोर लेन फ्लाईओवर का होगा निर्माण
उन्होंने बताया कि कुछ अड़चन है जिसे इसी बीच दूर कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग को फ्लाई ओवर निर्माण परियोजना के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा सबसे कम बोली लगाने वाला एल-वन घोषित किया गया है।
इतने करोड़ रुपये का आएगा खर्च
इस योजना के तहत 241.940 किमी से 251.961 किमी (लंबाई 10.021 किमी) तक एनएच-33 (नया एनएच-18) के जमशेदपुर खंड पर पारडीह कालीमंदिर से डिमना चौक बालीगुमा के बीच चार लाइन फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि एनएचएआई की परियोजना की अनुमानित लागत 690.05 करोड़ रुपये है। परियोजना की निर्माण अवधि 30 माह का है। इस फ्लाईओवर के निर्माण से शहर को आने वाले 50 सालों के लिए जाम से मुक्ति मिलेगी।