सड़क के किनारे संदेहास्पद स्थिति में शव मिला
मधुबनी । मधुबनी के रहिका थाना क्षेत्र के जीवछ चौक के पास रहिका थाना की पुलिस को सड़क के किनारे संदेहास्पद स्थिति में एक व्यक्ति का शव मिला है। मृतक की पहचान दीपक कुमार साह रूप में हुई है। इस वार्ड के पार्षद ने बताया कि रहिका थाना पुलिस की ओर से बरामद शव की पहचान बाइक नंबर प्लेट से की गई है।
इस घटना की सूचना घरवालों को भी दी गई है। इसके बाद सूचना पाते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। इन्होंने मृतक व्यक्ति के शव की पहचान की है। इसके बाद पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है। यहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक व्यक्ति बैंक ऑफ इंडिया बैंक में काम करता था और अचानक परिजनों को व्यक्ति की मौत की खबर मिली है। वहीं रहिका थानाअध्यक्ष ने बताया की मृतक व्यक्ति के परिजन ने बताया कि दीपक साह पारिवारिक कलह से परेशान था। पारिवारिक कलह के कारण ही उसने आत्महत्या की है। इधर मृतक व्यक्ति के परिजनों की ओर से लिखित आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।