हानिया और माहिरा ने की एयर स्ट्राइक की निंदा, भारतीयों ने दिखाया गुस्सा
भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर की गूंज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुनाई दे रही है। इस ऑपरेशन को 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकी हमले का जवाब माना जा रहा है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।
हालांकि, पाकिस्तानी अभिनेत्रियों हानिया आमिर और माहिरा खान ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे “कायराना” करार दिया, जिससे भारतीय फैंस में आक्रोश फैल गया। दोनों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में पहले ही बैन हो चुके हैं, लेकिन उनकी स्टोरीज वायरल हो गईं।
पाकिस्तानी सितारों की तीखी प्रतिक्रिया
माहिरा खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लेखिका फातिमा भुट्टो का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, “वाकई कायराना! अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे, समझदारी की जीत हो। आमीन।” हानिया आमिर ने भी एक शब्द में अपनी भड़ास निकाली, ऑपरेशन को “कायराना” बताया।
फातिमा भुट्टो ने दावा किया कि हमले में एक बच्चा घायल हुआ, हालांकि भारत ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि हमले केवल आतंकी ठिकानों पर सटीक और गैर-उत्तेजक थे। माहिरा और हानिया के बयानों ने सोशल मीडिया पर तीखी बहस छेड़ दी है, जहां भारतीय फैंस ने उन्हें “दोगलापन” का आरोप लगाते हुए खरी-खोटी सुनाई है।
भारतीयों ने किया सोशल मीडिया पर ट्रोल
एक्ट्रेसेस के रिएक्शन के बाद भारत से भी लोग मामल पर जवाब दे रहे हैं। कई लोग अभिनेत्रियों को ट्रोल भी कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि ये हमला जवाब के तौर पर दिया गया है। कुछ भारतीय फैंस ने दोनों से सवाल भी किया है कि वे तब कहां थीं जब पहलगाम में हमला हुआ था।
ऑपरेशन सिंदूर के बारे में...
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 6 मई 2025 की रात PoK और पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर हमले किए। इनमें बहावलपुर, मुरिदके, सियालकोट, कोटली और मुजफ्फराबाद जैसे क्षेत्र शामिल थे। भारतीय सेना के अनुसार, हमले में कई आतंकवादी मारे गए और कई घायल भी हुए हैं। सेना ने स्पष्ट किया कि हमले सावधानीपूर्वक किए गए, ताकि पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को नुकसान न पहुंचे। भारतीय सेना ने अपने आधिकारिक हैंडल पर लिखा, “न्याय हो गया। जय हिंद।”
भारत में बैन और फैंस का गुस्सा
पहलगाम हमले के बाद भारत ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों और माहिरा, हानिया, अली जफर, सजल अली जैसे सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया। भारतीय यूजर्स को इन अकाउंट्स पर संदेश दिखता है, “यह अकाउंट भारत में उपलब्ध नहीं है।” फैंस ने हानिया और माहिरा की निंदा की, जो पहले पहलगाम हमले को “कायराना” बता चुकी थीं। अब उनके ऑपरेशन सिंदूर की आलोचना ने विवाद को और हवा दी।