रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण में लगे हाइड्रोलिक अर्थमूवर को लगाई आग
झारखंड के सिमडेगा जिले में प्रतिबंधित पीएलएफआई के उग्रवादियों ने रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण में लहे हाइड्रोलिक अर्थमूवर पर आग लगा दी। यह घटना बानो थाना क्षेत्र के कनरवा रेलवे स्टेशन पर शनिवार की दोपहर एक बजे के करीब घटी। यह इलाका राजधानी रांची से करीब 110 कलोमीटर दूर है।
सिमडेगा पुलिस अधीक्षक सौरभ ने कहा, 'पीएलएफआई का एक हाथ से लिखा पर्चा घटनास्थल पर मिला, जिसमें संगठन से बिना संपर्क किए कंपनी द्वारा आगे काम करने पर गंभीर नतीजा भुगतने की धमकी दी गई थी। फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।' पुलिस को संदेह है कि उगाही के सीपीआई (माओवादी) से अलग हुए समूह पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) ने इस घटना ने अंजाम दिया है।