मैं नेतृत्व की नई पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करती हूं: कमला हैरिस
वाशिंगटन। अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि वे भावी पीढ़ी के नेतृत्व का प्रतिनिधित्व करती हैं। इतना ही नहीं राष्ट्रपति बनने पर उनका कार्यकाल मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन एवं उनके रिपब्लिकन विरोधी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल से अलग होगा।
हैरिस ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति के रूप में मेरा कार्यकाल बाइडन के कार्यकाल का विस्तार नहीं होगा। पदभार ग्रहण करने वाले प्रत्येक नए राष्ट्रपति की तरह मैं भी अपने जीवन के अनुभव, अपने पेशेवर अनुभव और नए विचार लेकर आऊंगी। मैं नेतृत्व की नई पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करती हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उदाहरण के लिए, मैं ऐसी व्यक्ति हूं जिसने अपने करियर का अधिकतर समय वाशिंगटन डी.सी. में नहीं बिताया है। मैं लोगों के विचारों का स्वागत करती हूं, चाहे वे मेरा समर्थन करने वाले रिपब्लिकन पार्टी के नेता हों, चाहे वे लोग हों जो कुछ मिनट पहले मेरे साथ मंच पर थे या व्यापार क्षेत्र और अन्य क्षेत्रों के ऐसे लोग हों, जो मेरे द्वारा लिए जाने वाले निर्णयों में योगदान दे सकते हैं। राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हैरिस ने अपने विरोधी एवं रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप को इस चुनाव में खड़े होने के लिए अयोग्य बताया। उन्होंने कहा कि अमेरिका की आव्रजन प्रणाली खराब है, इस सुधारने की आवश्यकता है।