बेंगलुरु। मलयालम फिल्मों के प्रसिद्ध निर्देशक रंजीत बालकृष्णन पर मेल एक्टर का यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज हुआ है। इस खबर के बाद फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर हलचल मच गई है। 31 साल के अभिनेता ने बेंगलुरु में रंजीत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया कि निर्देशक ने उसे एक फाइव-स्टार होटल में यौन उत्पीड़न का शिकार बनाया। मेल एक्टर ने बताया कि वह पहली बार रंजीत से कोझिकोड में मिला था, जब निर्देशक फिल्म ‘बवुतीयुडे नामथिल’ की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रंजीत ने दिसंबर 2012 में उसे बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थित एक होटल में यह कहते हुए बुलाया कि यहां पर एक ऑडिशन है। लेकिन वहां रंजीत ने उसे कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया। पहले तो अभिनेता को लगा कि ये ऑडिशन का ही एक हिस्सा है। 

एक बंगाली अभिनेत्री पहले भी लगा चुकी है आरोप
तीन बार नेशनल फिल्म अवार्ड जीतने वाले डायरेक्टर के खिलाफ इस मामले के बाद सनसनी मच गई है। इससे पहले से भी रंजीत पर एक बंगाली अभिनेत्री द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया जा चुका है। इस अभिनेत्री ने कोच्चि पुलिस आयुक्त को ईमेल के जरिए अपनी शिकायत भेजी, जिसमें उसने आरोप लगाया कि रंजीत ने साल 2009 में उसे फिल्म ‘पालेरी मणिक्यम’ के ऑडिशन के बहाने बुलाकर अश्लील तरीके से छुआ। रंजीत ने इन आरोपों को खारिज किया है और कहा कि उन्होंने सिर्फ एक्ट्रेस को ऑडिशन के लिए बुलाया था, लेकिन बाद में उसे वापस भेज दिया क्योंकि वो ठीक नहीं थीं। लेकिन इन आरोपों के बाद रंजीत को केरल स्टेट चलचित्र अकादमी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा था।