बिजली विभाग का आया नया फरमान, लिया बड़ा फैसला
लातेहार जिले में चोरी के बिजली बिल जलाने वाले लोगों पर अब कार्रवाई की जाएगी। विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अंकित कुमार ने बताया कि आए दिन जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड व गांवों में सूचना मिल रही है कि करंट की चपेट में आने से ग्रामीणों की मौत हो जा रही है।
नंगे तार से ले रहे अवैध कनेक्शन
उन्होंने बताया कि किसानों के द्वारा खेत में पटवन को लेकर विद्युत विभाग के बिना आदेश के लाइन की चोरी कर बाहर दुकान से कम दाम में मिल रहे नंगा तार से कनेक्शन कर खेत में पानी पहुंचाया जा रहा है। जिससे तार जहां तहां कटे रहने के कारण वे बिजली के चपेट में आने से कई लोगों की मौत प्रतिदिन हो जा रही है।
विभाग की अपील- पोल से न लें अवैध कनेक्शन
जिसको लेकर विभाग ने अभियान चलाकर ऐसे लोगों को चिन्हित कर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने सभी बिजली उपभोक्ताओं से अपील किया है कि पोल से अवैध कनेक्शन नहीं करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार हो जाएं। वैध कनेक्शन करने पर भी अच्छी गुणवत्ता की तार का उपयोग करें ताकि बिजली से होने वाली दुर्घटना से बच सके।