डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत, परिजनों ने मचाया हंगामा....
झारखंड के कोडरमा के डोमचांच में रेफरल अस्पताल डोमचांच में उसकी लापरवाही से एक मासूम बच्चे की मौत का आरोप है। मामला शुक्रवार की शाम को सामने आया है, जिसके बाद स्वजनों ने रेफरल अस्पताल के बाहर जमकर बवाल काटा।
क्या है पूरा मामला
महथाडीह निवासी सुनीता देवी, पति नारायण राम ने बताया कि अपनी बेटी सीमा कुमारी को गुरुवार को दोपहर 12 बजे लेकर आए थे। नर्स के द्वारा चेकअप कर घर भेज दिया गया। प्रसव पीड़ा होने के बाद दोबारा 2 बजे अस्पताल पहुंची थी, जिसके बाद विनीता कुमारी ने कहा कि आपकी बेटी का नार्मल डिलीवरी करवा दिया जाएगा, लेकिन इसके लिए 10 हजार रुपये देने होंगे। इसके बाद मेरी बेटी को प्रसव कक्ष अंदर ले जाया गया और मुझे दवा लेने के लिए भेज दिया गया।
क्या हैं परिजनों के आरोप?
दवा लेकर आने के बाद जीएनएम के द्वारा इंजेक्शन लगाया गया। स्वजनों ने आरोप लगाया कि रुपये के लालच में नार्मल प्रसव के दौरान जीएनएम ने बच्चे को हाथ से खींचकर बाहर निकाला, जिसके कारण बच्चा मृत जन्म लिया। स्वजनों के हंगामे को देखते हुए घटनास्थल पर डोमचांच थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे स्वजनों को समझा बुझाकर शांत किया।