एक नींबू से निकलेगा हर समस्या का हल
उज्जैन: हिंदू धर्म में दिवाली को ‘दीपों की रोशनी’ का पर्व माना जाता है. पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि पर दीपावली मनाई जाती है. इस दिन पूरे देश को दीयों की रोशनी से रौशन करते हुए धन की देवी मां लक्ष्मी और भगवान गणेश को पूजा जाता है. इसके साथ ही दिवाली के दिन लोग नए कपड़े पहनकर गणेश-लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना भी करते हैं.
यदि दिवाली के दिन आप अपनी राशि के मुताबिक कपड़ों के रंग का चयन करते हैं,तो यह आपके लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है. राशि के अनुसार रंगों वाले कपड़े पहनने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है. उज्जैन के पंडित आनंद भारद्वाज से कि दिवाली के दिन किस राशि के जातकों को किस रंग के कपड़े पहनने चाहिएं.
- मेष – लाल रंग देवी लक्ष्मी को पिर्य माना जाता है. मेष राशि के जातक दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन के लिए लाल रंग के कपड़े पहन कर पूजा करे तो माँ लक्ष्मी साल भर प्रसन्न रहेगी.
- वृषभ – दिवाली के दिन वृषभ राशि के लोगों को लक्ष्मी पूजन के दौरान नीले रंग के कपड़े पहन कर माता लक्ष्मी की पूजा करना शुभ माना जाता है. इस रंग से आपको मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी और धन लाभ और समृद्धि के योग भी बनेंगे.
- मिथुन – इस राशि के जातक को चाहिए कि दिवाली के दिन नारंगी रंग पहन कर पूजा करे. नारंगी रंग धन को आकर्षित करने में सहायक माना जाता है. इसलिए मिथुन राशि के जातक को लक्ष्मी पूजा मे यह रंग जरूर पहनना चाहिए.
- कर्क – इस राशि वाले जातक दिवाली के दिन माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए हरे रंग के कपड़े धारण करना चाहिए. इस राशि के लिए हरा रंग सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है.
- सिंह – दिवाली के दिन सिंह राशि के जातकों को भूरे रंग के कपड़े पहनना चाहिए. यह सिंह राशि वालों के लिए यह रंग बहुत शुभ माना जाता है.
- कन्या – इस राशि के जातको को चाहिए. कि दिवाली पर सफेद रंग के कपड़े पहन कर पूजा करना चाहिए. अगर आप पूरी तरह से सफेद कपड़े नहीं पहनना चाहते हैं. इससे आर्थिक स्थिति मे सुधार के साथ धन कि देवी प्रसन्न होती है.
- तुला – इस राशि के जातक को दिवाली के दिन पूजन के दौरान पीले या इससे मिलते जुलते रंग के कपड़े पहना शुभ माना जाता है.
- वृश्चिक – इस राशि के जातकों को दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन के लिए मैरून रंग के कपड़े पहनने चाहिए. ऐसा करने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है.
- धनु – इस राशि के जातको के लिए दिवाली के दिन बैंगनी रंग के कपड़े बेहद शुभ रहने वाले हैं. इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
- मकर – इस राशि के जातक को दिवाली के दिन नीले रंग के कपड़े पहन कर माता लक्ष्मी का पूजन करना चाहिए. इससे देवी प्रसन्न होती है.
- कुंभ – इस राशि के जातक को दिवाली के लक्ष्मी पूजन मे ग्रे रंग के कपड़े पहनना शुभ माना गया है हैं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.
- मीन – इस राशि के जातक को माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए दिवाली के दिन पूजन मे गुलाबी रंग के कपड़े पहनना शुभ माना गया है.