पटना : अगले चार दिन तक कोल्ड वेव अलर्ट जारी
पटना समेत कई जिलों में शीत दिवस की स्थिति है। आने वाले चार दिनों तक बिहार में ठंड से कोई राहत नहीं मिलने जा रही है। मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों तक लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है। ठंड और घने कोहरे का असर रेल सेवा से लेकर विमान सेवा सहित परिवहन के सभी सेवाओं को यह पूरी तरह प्रभावित कर रहा है। 12 जनवरी से कमोबेश शुरू हुए कड़ाके की ठंड लगातार बिहार के लगभग सभी जिलों में जारी है और मौसम विभाग ने आने वाले 5 दिनों तक ठंड से किसी तरह की राहत नहीं मिलने की उम्मीद जताई है।
28 जनवरी तक के लिए कोल्ड वेव का अलर्ट
पटना, गया, दरभंगा, शेखपुरा, जमुई, समस्तीपुर, नवादा, बक्सर और सीवन में अत्यधिक ठंड की स्थिति के कारण रेड जोन में रखा गया है। मौसम विभाग के अनुसार, निचले क्षोभमंडल में बर्फीली पश्चिमी एवं उत्तर पश्चिमी हवा का प्रवाह पिछले 12 जनवरी से जारी है। इसलिए इतनी ठंड पड़ रही है। यह स्थिति 29 जनवरी तक बनी रहेगी। 28 जनवरी तक के लिए कोल्ड वेव को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है। बिहार में हवा की गति चार से छह किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से है।