पटना देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर
पटना। बिहार की राजधानी पटना में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 316 दर्ज किया गया, जिससे यह भारत के सबसे दूषित शहरों में दूसरे स्थान पर आ गया है। गौरतलब है कि एक्यूआई 316 बहुत खराब श्रेणी में लिया जाता है। राज्य के अन्य चार शहरों में रविवार को खराब एक्यूआई दर्ज किया गया इनमें सीवान (282), मुजफ्फरपुर (233), हाजीपुर (232) और बेतिया (221) एक्यूआई शामिल हैं।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने शाम चार बजे जारी अपने बुलेटिन में बताया था कि उत्तर प्रदेश का ग्रेटर नोएडा देश का सबसे प्रदूषित शहर है, जहां एक्यूआई 346 दर्ज किया गया है। सीपीसीबी ने चेतावनी देते हुए बताया कि लंबे समय तक बहुत खराब वायु गुणवत्ता रहने के चलते इंसान को सांस लेने संबिधित बीमारियों का सामना करना पड़ सकता हे।