गर्मी के साथ आसमान छू रहे हरी सब्जियों के भाव
कोयलांचल में आसमान से बरस रही आग के बीच हरी सब्जियों के भाव भी आसमान छू रहे हैं। इस समय ज्यादातर हरी सब्जियां 30 रुपये प्रति किलो से ऊपर ही बिक रही है। यही नहीं परवल 40 रुपये प्रति किलो तो गोभी 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है।
बिगड़ गया किचन का सारा बजट
सब्जियों की बढ़ी कीमत के कारण लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है। कई परिवारों की थाली से हरी सब्जियां गायब होने लगी है। सब्जी विक्रेता रमेश कुमार ने बताया कि गर्मी के कारण सब्जियों के दामों में वृद्धि हुई है। आलू से लेकर गोभी तक की कीमत में काफी इजाफा हुआ है। सलाद के आइटम के साथ मौसमी सब्जियां भी काफी महंगी बिक रही हैं।
सब्जियां खरीदने से लोग कर रहे तौबा
आलू भी वर्तमान में 30 से 35 रुपये प्रति किलो के भाव में बिक रहा है। उन्होंने कहा कि सब्जियों की कीमत में पिछले एक हफ्ते की तुलना में थोड़ी गिरावट जरूर आई है, लेकिन अभी भी यह काफी ज्यादा है। इस कारण लोग कम सब्जी खरीद रहे हैं।