8वीं बोर्ड की परीक्षाओं के नतीजे जल्द होंगे घोषित
झारखण्ड बोर्ड 8वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे 5 लाख से अधिक स्टूडेंट्स और पैरेंट्स के लिए जरूरी खबर। झारखण्ड अधिविद्य परिषद द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान शासकीय, सहायता प्राप्त और राज्य में स्थित सम्बद्ध विद्यालयों की कक्षा 8 में पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए मार्च में आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे। बोर्ड द्वारा परिणाम जारी किए जाने की तिथि की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन खबरों के मुताबिक जैक आठवीं के रिजल्ट एक-दो दिनों में घोषित कर दिए जाएंगे।झारखण्ड बोर्ड कक्षा 8 परीक्षाफल का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं को ध्यान देना चाहिए कि JAC द्वारा नतीजों की तारीख और समय को लेकर अपडेट आधिकारिक वेबसाइट, jac.jharkhand.gov.in पर प्रकाशित किया जाएगा। ऐसे में परीक्षार्थियों को इस वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए।झारखण्ड एकेडेमिक काउंसिल द्वारा निर्धारित तिथि और समय पर परिणाम घोषित करने के बाद परीक्षाफल और विषयवार प्राप्तांक देखने के लिए लिंक को आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, jacresults.com पर एक्टिव किया जाएगा। हालांकि, स्टूडेंट्स या पैरेंट्स इस परिणाम को नहीं देख सकेंगे, बल्कि विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल के लॉग-इन के माध्यम से परिणाम देखा जा सकेगा। छात्र-छात्राओं को अपना परिणाम जानने के लिए अपने सम्बन्धित स्कूल में संपर्क करना होगा।बता दें कि पिछले वर्ष JAC ने आठवीं कक्षा के परीक्षाफल 3 जून को जारी किए थे।