दून एक्सप्रेस का रूट एक बार फिर से बदला, जानें पूरी डिटेल
वाराणसी में चल रहे यार्ड रिमाॅडलिंग के कारण ट्रेनें 15 अक्टूबर तक पहले से ही प्रभावित हैं। धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस आसनसोल, जसीडीह व गोरखपुर होकर चल रही है। इस बीच रेलवे ने एक बार फिर इस ट्रेन के मार्ग परिवर्तन की घोषणा कर दी है।
ट्रेनों का रूट बदलने से यात्रियों की बढ़ी परेशानी
16 अक्टूबर से चलने वाली दून एक्सप्रेस फिर बदले मार्ग से चलेगी। हालांकि, इस बार मार्ग परिवर्तन उत्तर प्रदेश में होगा।
वाराणसी से अयोध्या होकर चलने वाली ट्रेन जंघई, फाफामऊ, ऊंचाहार, रायबरेली व लखनऊ होकर चलेगी।
गोमो होकर चलने वाली टाटा-अमृतसर जालियांवाला एक्सप्रेस अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में परिवर्तित मार्ग से चलेगी। त्योहारी सीजन में ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन से यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी।
इंटरलॉकिंग के लिए किया जाएगा ट्रैफिक ब्लॉक
रेलवे की ओर से बताया कि जौनपुर व जौनपुर सिटी के बीच इंटरलाॅकिंग के लिए 17 से 28 अक्टूबर तक ट्रैफिक ब्लाॅक लिया जाएगा।
इस दौरान उतरेटिया, सुल्तानपुर, जाफराबाद, वाराणसी व बाराबंकी, अयोध्या कैंट व जाफराबाद रेल मार्ग की ट्रेनें प्रभावित होंगी। वहीं धनबाद, गोमो होकर चलने वाली आनंद विहार-भुवनेश्वर साप्ताहिक ट्रेन 16 अक्टूबर को रद्द रहेगी।