Salman Khan: सलमान खान के फैन्स को जिस पल का इंतजार था, आखिरकार वो पल आ ही गया. अपने जन्मदिन के एक दिन बाद 28 दिसंबर को उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज कर दिया है. इससे पहले भाईजान ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था, जिसमें वो सूट-बूट पहने हाथ में भाला लिए दिखे थे. अब इस वीडियो में उनका जबरदस्त लुक दिख रहा है. ये टीजर 1 मिनट 42 सेकेंड का है. इसमें पहले सलमान खान की धांसू एंट्री होती है. बैकग्राउंड में म्यूजिक बजता. उसके बाद सलमान खान सिर्फ एक लाइन बोलकर छा जाते हैं. वो कहते हैं, "सुना है बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं. बस मेरे मुड़ने की देर है". उसके बाद उनका स्वैग दिखता है. उसके बाद वो हाथ में राइफल लिए दिखाई देते हैं और दुश्मनों का सफाया करते नजर आते हैं.

मनमोहन सिंह के निधन के कारण हुई रिलीज में देरी

इस टीजर में सलमान की धांसू एंट्री, एक लाइन का डायलॉग और कुछ सेकेंड दुश्मनों से मुकबाला के अलावा और कुछ भी नहीं है. रश्मिका मंदाना और सत्यराज भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. हालांकि, टीजर में किसी को जगह नहीं दी गई है. इसमें सिर्फ सलमान खान दिखाई दिए हैं. मेकर्स ने पहले ये टीजर 27 दिसंबर को ही सलमान के बर्थडे पर सुबह 11:07 बजे रिलीज करने का फैसला किया था. हालांकि, 26 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया. उनके सम्मान में मेकर्स ने टीजर रिलीज पोस्टपोन कर दिया था और ये घोषणा की थी अब ये टीजर 28 दिसंबर को 11:07 बजे रिलीज किया जाएगा. हालांकि, मनमोहन सिंह के अंतिम यात्रा के सम्मान में फिर टीजर रिलीज का टाइम बलकर 4:05 बजे किया गया. और अब भाईजान "सिकंदर" बनकर आ चुके हैं.