आगरा। यूपी की पर्यटन नगरी आगरा के एत्माद्दौला थाने से 50 गज की दूरी पर नर्सरी में चांदी कारीगर सोबरन की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह मूल रूप से हाथरस के सहपऊ के रहने वाले थे। सिर व चेहरे पर भारी वस्तु से प्रहार किया गया। सुबह नर्सरी के चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी के मुताबिक एत्माद्दौला थाने के पास अशोक कुशवाह की शिव शक्ति नर्सरी, उनके भाई सुभाष कुशवाह की हरिओम के नाम से नर्सरी है। दोनों नर्सरी के बीच संकरा रास्ता है। शनिवार की सुबह करीब सात बजे चौकीदार भगवान सिंह ने रास्ते में लहूलुहान शव पड़ा देखा। चेहरा और सिर कुचला था। पास ही मोबाइल भी पड़ा था। सूचना पर थाने की पुलिस पहुंची। मृतक के मोबाइल से परिजन से बातचीत हुई। आधार कार्ड से मृतक की पहचान सोबरन सिंह (43) निवासी सीता नगर, एत्माद्दौला के रूप में की गई।


सोबरन के कपड़ों में कीचड़ लगा था। नर्सरी में पैरों के निशान थे। आशंका है कि जान बचाने के लिए सोबरन नाले में कूदा था। वहां से निकालने के बाद उसकी हत्या की गई। शनिवार दोपहर गांव लोधई, सहपऊ हाथरस से सोबरन की पत्नी सीमा व परिजन आगरा पहुंचे। सीमा ने बताया पति नमक की मंडी में एक कारखाने में चांदी की पायल बनाते थे। करीब 20 साल से सीता नगर में किराए पर कमरा लेकर परिवार के साथ रह रहे थे। दो वर्ष पहले गांव में अपना मकान बनने के बाद वह तीनों बच्चों को लेकर वहां चली गई। सोबरन अकेले रह रहे थे। पत्नी ने बताया कि किसी से रंजिश नहीं थी। एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी के फु