वाराणसी में तेज गति से चल रही हवाएं, बारिश के आसार....
वाराणसी में मंगलवार आधी रात के बाद से ही तेज गति से नम हवाएं चल रही हैं। इस कारण गर्मी से राहत मिली है। इधर बुधवार सुबह भी ऐसा ही मौसम रहा। नम हवाओं के चलने के साथ ही बादलों की आवाजाही भी जारी है। धूप भी नहीं है। इस कारण बारिश के आसार बने हैं।
पिछले सप्ताह से ही मौसम खुशनुमा बना हुआ है। रुक रुक कर बारिश होने के साथ ही हवा भी चल रही है। मौसम में बदलाव का असर तापमान पर भी देखने को मिला है। बुधवार की सुबह अधिकतम तापमान भी कम होकर 31.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री कम है। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव के अनुसार बृहस्पतिवार से एक बार फिर से मौसम बदलेगा और हल्की से तेज बारिश की संभावना बनी हुई है।