सारण में पहली बार वोट डालने के लिए युवा उत्साहित
बिहार के सारण लोकसभा क्षेत्र में लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो चुका है। सारण जिले के 1,776 मतदान केंद्रों पर 17 लाख 95 हजार 10 मतदाता शाम छह बजे तक अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बार सारण में पहली बार मतदान कर रहे युवाओं में काफी उत्साह दिख रहा है। सारण जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां स्वास्थ्य कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है जो शाम सात बजे तक यहां पर तैनात रहेंगे।इसके साथ ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट और स्थानीय पुलिस लगातार गश्त कर रहे हैं। वहीं, 1966 से लगातार हर चुनाव में वोटिंग करते आ रहे एक बुजुर्ग मतदाता ने बताया कि उस समय केवल कांग्रेस थी। लेकिन आज वोटिंग की परिस्थितियां बदल गई हैं, क्योंकि समय बहुत ज्यादा बदल गया है। अब मिली जुली सरकार चुननी है।
वहीं, कई मतदान केंद्र पर बुजुर्ग मतदाताओं ने बताया कि वह 1966 से लगातार अपने मताधिकार का प्रयोग करते आ रहे हैं।हालांकि कई बुजुर्गों ने कहा कि मैं पार्टी विशेष या व्यक्ति विशेष को देखकर मतदान नहीं करता हूं। मैं सिर्फ उस व्यक्ति या उस पार्टी को वोट देता हूं जो भारत देश को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाता है। इसलिए अगड़ी-पिछड़ी की लड़ाई छोड़कर ऐसे व्यक्ति को चुनाव में वोट करें जो सिर्फ और सिर्फ विकास की बातें करे।छपरा विधानसभा क्षेत्र के आदर्श मतदान केंद्र अंबेडकर स्मारक भवन में सारण के आयुक्त ने सपरिवार मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने जिला वासियों से अपील कर कहा कि आप सभी मतदान करें। वहीं, सारण में जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने भी लाइन में खड़े होकर मतदान प्रक्रिया को पूरा कर जिला वासियों से शांतिपूर्ण और स्वच्छ मतदान करने की अपील की।