धनबाद से राजकोट के लिए मिलेगी अब सीधी ट्रेन
कोलकाता से अहमदाबाद जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन अब जल्द ही गुजरात के राजकोट तक जाएगी। केंद्रीय रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने छह अलग-अलग रूटों की ट्रेनों को राजकोट तक विस्तार की सूचना ट्विटर पर शेयर की। इनमें कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस भी शामिल है। जल्द ही इस ट्रेन के राजकोट तक चलाने की तिथि की घोषणा हो जाएगी।
अभी धनबाद से गुजरात के सूरत, भावनगर और गांधीधाम के लिए सीधी ट्रेन है। राजकोट पहुंचने के लिए अहमदाबाद से ट्रेन बदलनी पड़ती है। कोलकाता-अहमदाबाद के विस्तार से धनबाद से राजकोट के लिए सीधी ट्रेन मिल जाएगी।
अहमदाबाद से राजकोट की दूरी लगभग 250 किमी है। इसे तय करने में लगभग साढ़े चार घंटे लगेंगे। ट्रेन कोलकाता से हर शनिवार को दोपहर 1:10 पर खुल कर सोमवार सुबह 7:15 पर अहमदाबाद पहुंचती है। ट्रेन का विस्तार होने से दिन के लगभग 11:30 से दोपहर 12 के बीच राजकोट पहुंचाएगी।
अहमदाबाद से राजकोट की दूरी लगभग 250 किमी है। इसे तय करने में लगभग साढ़े चार घंटे लगेंगे। ट्रेन कोलकाता से हर शनिवार को दोपहर 1:10 पर खुल कर सोमवार सुबह 7:15 पर अहमदाबाद पहुंचती है। ट्रेन का विस्तार होने से दिन के लगभग 11:30 से दोपहर 12 के बीच राजकोट पहुंचाएगी।
धनबाद होकर चलने वाली दुमका-रांची इंटरसिटी और गोड्डा-रांची एक्सप्रेस अलग-अलग दिनों में देवघर से चलेंगी और देवघर तक ही जाएंगी। दुमका में 15 से 18 सितंबर तक होनेवाले नाॅन इंटरलाकिंग के कारण दुमका से चलने और वहां से गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
कोलकाता से हर शनिवार और अहमदाबाद से प्रत्येक बुधवार को चलने वाली ट्रेन का हाल में कतरासगढ़ स्टेशन पर ठहराव शुरू हुआ है। नौ सितंबर से कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस कतरासगढ़ में रुकने लगी है।
वापसी में बुधवार से चलने वाली ट्रेन का ठहराव 15 सितंबर से कतरासगढ़ में शुरू होगा। अब इस ट्रेन के राजकोट तक विस्तार से सुविधा होगी।